पलामू, मई 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बसकटीया गांव के पास स्थित घने जंगल में शनिवार को पुलिस एवं टीएसपीसी नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ मामले में पांच नामजद सहित आठ उग्रवादियों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। मनातू थाना में पंजीकृत मामले में प्रतिबंध टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर सह 10 लाख के इनामी शशिकांत गंझू, नगीना, गौतम, मुखदेव यादव, शंभु सिंह सहित 13 लोगों को आरोपी बनाया है। मनातू के थानानिर्मल उरां प्रभारी व ने प्राथमिकी कराई है। पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि 15 मई की रात में सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर सह दस लाख रुपये के इनामी शशिकांत एवं उसके दस्ता सदस्य नगीना, गौतम, मुखदेव शम्भू सिंह एवं अन्य 07-08 उग्रवादियों के साथ मनातू थाना के जसप...