पलामू, दिसम्बर 8 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अद्दि कुड़ूख सरना समाज की पलामू यूनिट ने सोमवार को मनातू स्थित परियोजना कार्तिक उरांव 2 उच्च विद्यालय में कार्यक्रम कर समाज सुधारक एवं आदिवासी समुदाय के प्रेरणास्रोत बाबा कार्तिक उरांव की 44वीं पुण्यतिथि मनाई। श्रद्धा एवं सम्मान के साथ पुण्यतिथि मनाते हुए जनजातीय समुदाय सहित संपूर्ण समाज को उनकी देन पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र उरांव जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील उरांव एवं सिताराम उरांव ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की शुरुआत आदिवासी रीति-रिवाज के साथ अन्ना-आदि प्रार्थना एवं भजन से हुई। पाहन राजमुनी उरांव की अगुवाई में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए मनातु के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बाबा कार्तिक उरांव की प्रतिमा का अनावरण किया गया। उपस्थित लोगों को स...