पलामू, नवम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले में पोस्ता की फसल लगाने की तैयारी में धंधेबाज जुट गए हैं। अंतर-राज्यीय तस्कर भी धंधेबाजों को तैयारी करने के लिए आवश्यक संसाधन सुलभ कराने में जुटे हैं। पलामू जिले की पुलिस ने मनातू थाना क्षेत्र के केदल गांव के पश्चिम में स्थित जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से अफीम उत्पादन के लिए पोस्ते की फसल लगाने की चल रही तैयारी पर सख्त कार्रवाई की है। हालांकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते आरोपी भाग निकले परंतु पुलिस स्थल पर पहुंचकर पोस्ते की खेती की तैयार को नष्ट करते हुए संबंधित सामग्री जब्त कर ली है। पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सशस्त्र टीम ने छापेमारी करते हुए केदल गांव पहुंच गई। पुलिस को देखते ही जंगल के बीच खेत में काम कर रहे धंधेबाज पेड...