पलामू, फरवरी 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के पदमा गांव के सतबहिनी आहार के समीप रविवार की रात में गोली लगने से 36 वर्षीय जावेद खान किसान युवक जख्मी हो गया है। मनातू थाना क्षेत्र के बंसी खुर्द गांव निवासी जावेद खान को परिजनों के सहयोग से गंभीर स्थिति में मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि एक्सरे रिपोर्ट के अनुसार गोली लगते हुए पेट से निकल गई है। युवक की हालत इलाज के बाद सामान्य है। शहर थाना की पुलिसकर्मी सुशीला टीयू ने बताया कि युवक के फर्द ब्यान के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फर्द ब्यान की प्रतिलिपि मनातू थाना को भेजा जा रहा है। इधर मनातू के थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं दी गई थी। शहर थाना पुलिस से सू...