पलामू, जून 2 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के मनातू थाना परिसर में रविवार को समारोह कर मैट्रिक परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले प्रखंड के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। मनातू प्रखंड अंतर्गत चक स्थित प्लसटू विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय व कार्तिक उरांव उच्च विद्यालय के विद्यार्थी अमित कुमार-92%, संजना कुमारी-91%, चांदनी कुमारी-90.6%, रोहन कुमार यादव-86%, प्रेमानंद ठाकुर-85.6%, खुशबू कुमारी-83.4%, चंचला कुमारी-78.2% व रानी कुमारी-76.5% को सम्मानित किया गया। समारोह में सभी विद्यार्थियों को उपहार व प्रतीक चिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया। अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि आपकी प्रेरणा व सहयोग से संभव हो सका है। का...