पलामू, फरवरी 20 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मनातू थाना क्षेत्र के रंगिया पंचायत के राजखेता गांव के जंगल से बुधवार की दोपहर पुलिस ने दो शव बरामद किया है। नीलांबर-पितांबरपुर एसडीपीओ मनोज झा ने बताया कि दोनों लोगों को धारदार हथियार से सर पर वार कर हत्या की गई है। अभी तक एक शव की पहचान नहीं हो पाई है। दोनों की पहचान के बाद ही कुछ स्पष्ट किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि उक्त जगह पर धारदार हथियार से मारकर दो लोगों की हत्या की गई है। सूचना पाते ही दलबल के साथ पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बंदूक का टूटा हुआ बट, मोबाइल एवं अन्य सामान बरामद किया गया है। दोनों की उम्र म्र 25 से 30 साल के बीच प्रतीत हो रही है। ग्रामीणों ने एक की पहचान मनातू ...