पलामू, दिसम्बर 24 -- मेदिनीनगर। जिले में मादक पदार्थों की अवैध खेती पर रोक लगाने के लिए पुलिस द्वारा बुधवार को सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान मनातू थाना क्षेत्र के झांटी गांव के जंगली इलाके में अवैध रूप से करीब सात एकड़ में लगी अफीम की खेती को चिन्हित किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए खेती को शुरुआती अवस्था में ही ट्रैक्टर चलाकर पूरी तरह नष्ट कर दिया। पिपराटांड़ थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी के साथ-साथ भौतिक सत्यापन किया गया। जांच के दौरान वहां कहीं भी अफीम की खेती नहीं पाई गई। पुलिस ने बताया कि जिन क्षेत्रों में पूर्व में अफीम की खेती होती थी, वहां अब दलहन और तिलहन की वैध खेती की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...