पलामू, दिसम्बर 19 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पांकी के डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने प्रखंड नीलांबर-पीतांबरपुर ने शुक्रवार को कोटखास, नीलांबर-पीतांबरपुर पैक्स तथा मनातू पैक्स में धान क्रय केंद्र का उदघाटन किया। इस क्रम में विधायक ने कहा कि किसानों की समृद्धि के लिए उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाना सुनिश्चित करना जरूरी है। साथ ही खेती के लिए आवश्यक संसाधन और सिंचाई की सुविधा भी सुलभ कराने की आवश्यकता है। इस दिशा में वे लगातार प्रयासरत हैं। धान क्रय केंद्र के उदघाटन के मौके पर प्रोफेसर बच्चन ठाकुर, प्रखंड मनातू विधायक प्रतिनिधि उदेश यादव, नीलाबर-पीतांबरपुर के विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा, समाजसेवी कमेश यादव, मनातू मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव, मनातू जिला परिषद प्रदीप कुमार, बिगु साहू, लक्ष्मण यादव, गुड्डू खलीफा, प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी आलो...