चतरा, सितम्बर 6 -- चतरा, संवाददाता। पलामू के मनातु थाना क्षेत्र के केदल गांव में हुए मुठभेड़ में शहीद हुए दो जवानों के प्रति टीएसपीसी संगठन के बिहार झारखंड रिजनल कमिटी के प्रवक्ता कर्मवीर ने दु:ख जताया है। कहा कि इस दुख की घड़ी में शहीद जवानों व घर परिवार के हर दु:ख में संगठन साथ है। प्रवक्ता कर्मवीर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पलामू के मनातु थाना के केदल गांव में गरीब आदिवासी झारंखडी करमा पूजा व पवित्र पर्व भाई बहन की पूजा तथा भाई की लंबी उम्र के लिये बहन भूख उपासना रखी हुई थी। आदिवासी रीति रिवाज के साथ नृत्य गान पूजा हेतु कामरेड शशिकांत अपने एक छोटा दस्ता के साथ करम पर्व पूजा में शामिल होकर आम जनता के साथ खुशिया मना रहे थे। तभी लोकल पुलिस दलालों द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गयी थी। जिस पर पलामू चतरा पुलिस का...