लोहरदगा, सितम्बर 10 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सदर प्रखण्ड के मनहो ग्राम वासी इस वर्ष भी बरसाती पानी भरे गड्ढों से होकर मां की आराधना को दुर्गा पूजा स्थल, सामुदायिक भवन तक पहुंचेंगे। बताते चले कि मुख्य सड़क से मनहो को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी हुई है। गत वर्ष शांति समिति की बैठक में भी सड़क मरम्मत की बात उठाई गई थी, संबंधित विभाग को निर्देश भी मिला था पर, अब तक सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। यही कारण है की इस वर्ष भी श्रद्धलुओं को बरसाती पानी भरे गड्ढों और कीचड़ से होकर पूजन स्थल पहुंचना होगा। मनहो का दुर्गा पूजा जिले के अति प्राचीन दुर्गा पूजनोत्सव में से एक है। यहां पर आजादी से पूर्व शाहदेव परिवार की कुलदेवी की पूजा दुर्गा पूजा के अवसर पर शक्ति पूजा के रूप में की जाती थी, तब दुर्गा पूजा में अंग्रेज भी शामिल ...