प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- माघ मेले में जमीन आवंटन को लेकर खाकचौक व्यवस्था समिति के संतों ने मंगलवार को धरना शुरू कर दिया। 100 बीघा जमीन सेक्टर छह में मनसैता नाला के पार देने की बात पर संत भड़क गए और मेला प्राधिकरण कार्यालय में प्रदर्शन किया। व्यवस्था समिति के प्रधानमंत्री जगद्गुरू संतोषदास 'सतुआ बाबा' ने स्पष्ट किया कि पांच मेलों से पत्रों के माध्यम से हमें विस्थापित किया जा रहा है, इस बार संस्थाओं को हटाया जाए। मेला प्राधिकरण ने खाकचौक व्यवस्था समिति को जमीन देने के लिए सात दिसंबर की तारीख दी थी। व्यवस्था समिति ने 300 बीघा जमीन की मांग रखी थी, जबकि महावीर और त्रिवेणी मार्ग पर संस्थाओं को छोड़कर केवल 200 बीघा जमीन ही बची थी। सात दिसंबर को यह जमीन व्यवस्था समिति को दी गई, जबकि शेष जमीन के लिए प्रशासन ने एक बार फिर सेक्टर छह में तय की गई जगह ...