नई दिल्ली, मई 24 -- शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मराठी लोगों की खातिर राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठबंधन को लेकर सकारात्मक है। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मराठी लोगों की खातिर राज ठाकरे के साथ गठबंधन के बारे में उद्धव ठाकरे का रुख 'मनसे' और 'दिल से' है। महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव इस वर्ष के अंत में होने वाले हैं। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ने पिछले महीने एकसाथ आने की अटकलों को हवा दी थी। लगभग दो दशक पहले कड़वाहट के साथ अलग होने के बाद उनके बयानों से संकेत मिलता है कि वे 'तुच्छ मुद्दों को नजरअंदाज कर सकते हैं और 'मराठी मानुस (मराठी भाषी लोगों) के व्यापक हित में हाथ मिला सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...