बेगुसराय, जुलाई 26 -- बलिया, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मनसेरपुर गांव से शनिवार को शिव रथ के साथ अखंड शिवमंत्र का उच्चारण करते हुए सैकड़ों श्रद्धालु भगतपुर पंचायत होते हुए मुंगेर राजघाट की ओर रवना हुए। उक्त रथयात्रा शुक्रवार को गांव के नर्मदेश्वर महादेव शिव मंदिर परिसर में रुकी जहां पूजा-अर्चना के बाद लोग रवाना हुए। रथ को पंचायत में विभिन्न जगहों पर भजन-कीर्तन तथा भक्ति गीतों के साथ घुमाया गया। पैक्स अध्यक्ष रजनीकांत सिंह ने बताया कि इस रथयात्रा कमेटी के अध्यक्ष भुवन मिश्र हैं। उनके नेतृत्व में पिछले वर्ष से वे इस रथ के साथ गाना-बजाना करते हुए बाबा भोले का नाम लेकर देवघर जाते हैं। शिवभक्तों ने कहा कि जब-जब मानव-दानव, देव-दनुज, ऋषि-मुनि, साधक, सिद्धगण, गंधर्व, यक्ष, यम और वसु आदि पर विपदा का बादल छाया है, तब-तब अविनाशी, अजन्मा, अनुपम अ...