रामगढ़, अगस्त 20 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। मनसा पूजा के अवसर पर सोमवार रात्रि कुरसे गांव में भक्तिमय जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। श्रीश्री मनसा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित इस आयोजन में श्री श्याम प्यारे जागरण मंडली के कलाकार समरेश कुमार, स्वीटी राज, सविता, गोपाल प्यारे, पवन, सुनील, प्रकाश आदि ने एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। चलो बुलावा आया है, शेरावालिये मां ज्योता वालिये, तूने मुझे बुलाया शेरावालिये जैसे भजनों पर श्रद्धालु पूरी रात भावविभोर होकर झूमते रहे। माहौल पूरी तरह भक्तिमय रहा और श्रोताओं ने देर रात तक भक्ति रस का आनंद लिया। इस अवसर पर भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रहमव्रत कुमार, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम, अधिवक्ता धनंजय यादव, पूर्व मुखिया रामदास बेदिया, अनिल, संजय...