भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर। मनसा विषहरी केंद्रीय पूजा समिति की बैठक रविवार को लालूचक भट्ठा रोड स्थित मनसा विवाह भवन में आयोजित की जाएगी। समिति के मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार ने जानकारी दी कि बैठक में सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष, मेढ़पति, केंद्रीय पूजा समिति के संरक्षक, कार्यकारिणी सदस्य एवं सभी पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बैठक में विशेष रूप से आगामी मनसा पूजा की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पूजा पंडाल की व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं अन्य जरूरी प्रबंधन को लेकर सुझाव लिए जाएंगे और रूपरेखा तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...