हरिद्वार, जुलाई 27 -- हरिद्वार के मनसा देवी हादसे में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है। घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। इस बीच इस घटना पर सख्त रवैया अपनाते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही मृतक के परिवारजनों और घायलों के परिवारवालों के लिए मुआवजे का भी ऐलान कर दिया है। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हादसा, भगदड़ में चली गई 8 लोगों की जान मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये एवं घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश भी दिए हैं। CMO ने अपने बयान में बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के सा...