हरिद्वार, अगस्त 19 -- मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में व्याप्त अव्यवस्थाओं और बढ़ते विवादों को देखते हुए अब इन पर सरकार से रिसीवर नियुक्त करने की मांग उठने लगी है। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर कहा है कि जिस प्रकार जम्मू-कश्मीर में वैष्णो देवी धाम पर रिसीवर नियुक्त कर सरकार ने भक्तों को सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। उसी तर्ज पर हरिद्वार के इन दोनों शक्तिपीठों पर भी कदम उठाया जाए। उन्होंने पत्र में कहा गया है कि मंदिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार का अड्डा बने हुए हैं। कई बार ट्रस्टियों पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिनमें महिला उत्पीड़न तक के मामले सामने आए हैं। बताया गया कि चंडी देवी मंदिर में गद्दी को लेकर कई बार झगड़े और मारपीट तक हो चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...