भागलपुर, जून 22 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वार्ड संख्या 2 स्थित चंपानगर के मनसा देवी व्यायाम कला मंदिर में एक दिवसीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छोटे-छोटे बच्चों द्वारा आकर्षक योग प्रस्तुतियों के साथ हुई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शिशु कुमार द्वारा किया गया डमरू चक्रासन रहा, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा। योगगुरु उदय शंकर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासन भी प्रदान करता है। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वार्ड दो की पार्षद सोनी साह, उपमहापौर सलाहउद्दीन अहसन, समाजसेवी कुणाल सिंह, वार्ड 15 के पार्षद प्रतिनिधि मो असगर, व्यायाम कला के प्रशिक्षक न...