हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार, संवाददाता। कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत मनसा देवी रोपवे मार्ग पर अतिक्रमण कर लगाई गई अस्थायी दुकानों के खिलाफ प्रशासन ने बुधवार को कार्रवाई की। रोपवे मार्ग पर ट्रांसफार्मर के पास अतिक्रमण कर बनाई गईं दुकानों को हटाया गया और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से मार्ग पर सुचारु आवाजाही का रास्ता साफ हुआ है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन को ध्यान में रखते हुए अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की गई है। मनसा देवी रोपवे मार्ग पर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...