हरिद्वार, जुलाई 28 -- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में भगदड़ मचने की घटना के बाद सरकार अलर्ट हो गई है। एक दिन बाद सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। बता दें कि रविवार को हुए इस दुखद हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 22 से अधिक लोग घायल हुए थे। यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों जैसे हरिद्वार में मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर, टनकपुर में पूर्णागिरि धाम, नैनीताल में कैंची धाम, अल्मोड़ा में जागेश्वर मंदिर और पौड़ी में नीलकंठ महादेव मंदिर आदि में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रख कर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि इन मंदिरों में भीड़ प...