हरिद्वार, अगस्त 20 -- हरिद्वार। मनसा देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को बंदरों से परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन ने बंदरों को पकड़ना शुरू कर दिया है। बुधवार को रेस्क्यू अभियान चलाकर मनसा देवी मंदिर परिसर से करीब 30 बंदरों को पकड़कर नसबंदी के लिए चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भी भेजा गया। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बीती 16 जुलाई को मनसा देवी मंदिर पर बंदरों के आतंक से श्रद्धालु भयभीत खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। राजाजी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने खबर का संज्ञान लिया और बंदरों को पकड़ना भी शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...