हरिद्वार, जुलाई 27 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच जाने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। करंट फैलने की अफवाह के बाद मची भगदड़ में सबसे यूपी-बिहार के लोग चपेट में आए। प्रशासन की ओर से मृतकों की पहचान बताई गई है जिनमें से पांच अकेले यूपी से हैं। इसके अलावा बिहार और उत्तराखंड के एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई। घायलों में सबसे अधिक लोग बिहार के हैं। हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने से लोगों की जान गई। डोबाल के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मची। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ 6 लोगों की मौत हुई है और 28 लोग घायल हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर है। इन्हें एम्स ऋषिकेश...