हरिद्वार, सितम्बर 28 -- सीबीआरआई के चीफ साइंटिस्ट डॉ. अजय चौरसिया ने कहा कि मनसा देवी पहाड़ी से भूकटाव रोकने के लिए स्थायी योजना तैयार की जाएगी। इसके अलावा हरिद्वार में नदियों के तटबंधों को मजबूत किया जाएगा और वॉश आउट सड़कों के लिए स्थायी प्रस्ताव बनाए जाएंगे। मानसून काल में आई आपदा और भूस्खलन से हुई वास्तविक क्षति का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट (पीडीएनए) प्रक्रिया के तहत संयुक्त टीम रविवार को हरिद्वार पहुंची। जिसका नेतृत्व डॉ. चौरसिया ने किया। टीम ने पहले जिला आपदा कार्यालय सभागार में बैठक की। जिसमें जनहानि, पशुहानि, भवन क्षति और विभागवार नुकसान का विवरण लिया और विद्युत, पिटकुल, सिंचाई, लोक निर्माण, शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारि...