हरिद्वार, जुलाई 28 -- मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर रविवार को भगदड़ के बाद अपर रोड से मंदिर परिसर तक कई खामियां सामने आई। साथ ही इस दौरान पैदल मार्ग और मंदिर परिसर में अस्पताल, पुलिस चौकी और लोगों की सुविधा के लिए ट्रॉली एम्बुलेंस की जरूरत नजर आई। इन सुविधाओं के अभाव के कारण रविवार को समय पर घायल श्रद्धालुओं को जरूरी उपचार नहीं मिल सका। साथ ही पुलिस प्रशासन को घटना स्थल तक पहुंचने और लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...