बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- मनसा देवी के दर पर बलि देने वालों की लगी कतार परवलपुर के पीलीच गांव में दो दिवसीय मेले की हुई शुरुआत नालंदा के अलावा पड़ोसी जिलों और राज्यों से भी पहुंचे हजारों श्रद्धालु शाम में हुआ कन्या पूजन, आधी रात के दी गयी बलि फोटो: पिलीच 01: परवलपुर के पीलीच गांव में सोमवार को मंदिर परिसर के पास उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पीलीच गांव में दो दिवसीय प्रसिद्ध मनसा देवी मेले का आगाज सोमवार को हो गया है। अगहन पंचमी के अवसर पर आयोजित इस वार्षिक मेले में पूजा शुरू होते ही मंदिर परिसर और आसपास का पूरा इलाका श्रद्धालुओं के जनसैलाब से पट गया है। नालंदा ही नहीं, बल्कि पड़ोसी जिलों और सीमावर्ती राज्यों से भी हजारों की संख्या में भक्त अपनी मन्नतें लेकर यहां पहुंच रहे हैं। इससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया ह...