हरिद्वार, अगस्त 5 -- लगातार हो रही बारिश के कारण हरकी पैड़ी क्षेत्र में फिर पहाड़ी से मलबा आ गया। मंगलवार तड़के चार बजे हरकी पैड़ी और भीमगोडा के बीच मुख्य मार्ग पर अचानक पहाड़ी से मलबा गिरने से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। उस समय मार्ग पर कोई यात्री या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। सुबह जैसे ही घटना की सूचना नगर निगम अधिकारियों को मिली, तत्काल मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर भेजी गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह सात बजे मार्ग को फिर से यातायात के लिए खोला गया। लगातार हो रही बारिश के कारण मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...