हरिद्वार, अगस्त 14 -- डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने गुरुवार को मनसा देवी मंदिर में सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मनसा देवी पुलिस चौकी में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और छह सिपाही तैनात रहेंगे। डीएम ने बताया कि फिलहाल खामियों के चलते सीढ़ी मार्ग बंद रहेगा और मार्ग की मरम्मत के बाद ही उसे खोलने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मनसा देवी पैदल मार्ग पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। भीड़ की रियल-टाइम मॉनिटरिंग होगी और रास्तों को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...