हरिद्वार, अगस्त 13 -- तीर्थनगरी के दो प्रमुख सिद्धपीठों मां मनसा देवी और मां चंडी देवी मंदिर में दर्शन करने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए अब स्थायी पुलिस चौकी (आउट पोस्ट) बन गई हैं। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आदेश जारी कर दोनों मंदिर परिसरों में पुलिस बल की तैनाती के साथ भीड़ प्रबंधन और शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी तय कर दी है। मनसा देवी में भगदड़ में हुई नौ श्रद्धालुओं की मौत के बाद यह व्यवस्था की गई है। कांवड़ मेला, सावन, नवरात्र और अन्य पर्वों के दौरान इन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। पहाड़ी रास्तों, रोपवे और मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान कई बार श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करना पुलिस और प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है। हाल के वर्षों में कई बार अफरा-तफरी और भगदड़ जैसी स्थितियां भी स...