अल्मोड़ा, सितम्बर 28 -- मनसा रावत व गायत्री रावत बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलेंगी। प्रतियोगिता के लिए राज्य से कुल पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। मनसा व गायत्री का भी चयन पर खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है। छह अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक असम के गुवाहाटी में वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप होनी है। इसके लिए उततराखंड के एक साथ पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसमें अल्मोड़ा की मनसा रावत व गायत्री रावत के अलावा देहरादून के सूर्याक्ष रावत, पिथौरागढ़ की एंजेल पुनेरा और देहरादून की अन्या बिष्ट भी शामिल हैं। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी बताया कि अल्मोड़ा के ही लोकेश इसमें भारतीय टीम के कोच होंगे। बता दें कि मनसा रावत व गायत्री रावत प्रकाश पादुकोण अकादमी में कोच डीके सेन व लोकेश नेगी के निर्देशन में ट्रेनिं...