कटिहार, नवम्बर 21 -- मनिहारी। मनसाही के अंचल पदाधिकारी ईसमाइल ने गुरुवार को छह माह के लिए मनिहारी सीओ का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया है । सीओ ईसमाइल ने पदभार ग्रहण के बाद बताया कि दियारा इलाके के किसानो का फसल सुरक्षित कटाई प्रथम प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद का निराकरण थाना के जनता दरबार मे किया जाएगा । सीओ ने बताया कि मनिहारी सीओ के मातृत्व अवकाश मे चले जाने के उपरांत इन्हें छह माह का अतिरिक्त पदभार मिला है। सीओ के पदभार लेने के दौरान अंचल के प्रधान लिपिक अंजारूल हक, सहित सभी राजस्व कर्मी तथा अंचल कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...