हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- नैनीताल। मनसाखंड योजना के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर में मंदिर माल मिशन के तहत सौंदर्यकरण कार्य तेजी से जारी है। सौंदर्यकरण की प्रक्रिया में भोटिया मार्केट को स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसके लिए 16 नई दुकानें तैयार कर व्यापारियों को आवंटित की गई हैं। लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि स्थानांतरण के दौरान एक दुकान के सामने विशाल वृक्ष मौजूद होने के कारण व्यापारी ने दुकान की उपयोगिता पर आपत्ति जताई थी। व्यापारी की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लोनिवि ने उसी स्थान के समीप एक नई दुकान का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है। अधिकारियों के अनुसार, मंदिर परिसर को अधिक आकर्षक व सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य निर्धारित समयसीमा के अनुसार आगे बढ़ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...