भागलपुर, अगस्त 5 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सावन की अंतिम सोमवारी पर नाथनगर स्थित बाबा मनसकामनानाथ मंदिर मे शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। करीब 40 हजार से अधिक शिव भक्तों ने बाबा भोलेनाथ को जलार्पण किया। पंडित माना शुक्ला ने बताया कि अंतिम सोमवरी को अत्यधिक भीड़ को देखते हुए भक्तों के लिए सुबह तीन बजे ही मंदिर का मुख्य द्वार खोल दिया गया। उन्होंने बताया कि सावन की सोमवारी का अपना अलग महत्व होता है। इस दिन भगवान भोलेनाथ भक्तों के कष्ट को दूर कर सबों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। आज के दिन जो भक्त भगवान शिव की पूजा आराधना करते है, उन्हें निश्चित रूप से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...