जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- जमशेदपुर एफसी ने फॉरवर्ड मनवीर सिंह का कॉन्ट्रैक्ट 2025-26 सीजन के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। डूरंड कप में शानदार प्रदर्शन और भारतीय राष्ट्रीय टीम के साथ यादगार अंतरराष्ट्रीय योगदान के बाद क्लब ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। 24 वर्षीय मनवीर ने डूरंड कप में अपने आक्रामक खेल से सबका ध्यान खींचा और इसके बाद उन्हें सीएएफए नेशंस कप 2025 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। इस टूर्नामेंट में उन्होंने भारत के सभी तीन मैच खेले, कुल 144 मिनट मैदान पर बिताए और ब्लू टाइगर्स को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अपने कॉन्ट्रैक्ट विस्तार पर मनवीर ने कहा कि मैं यहां अपना सफर जारी रखने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। जमशेदपुर एफसी के कोच स्टीवन डायस ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में मनवीर ने शानदार प्रगति की है। डूरंड कप और र...