बगहा, अगस्त 30 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाने के मनवा परसी गांव में विवाहिता को देवर समेत अन्य ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया है। मामले में विवाहिता रिंकी देवी ने देवर विक्की महतो, इंद्र कला देवी व प्रदीप महतो को आरोपित किया है। आरोप है कि उसका पति तुलसी महतो बाहर कमाने गया है। इधर, जब वह घर में थी तो देवर अचानक से घुसा और बाल पकड़ कर घसीटते हुए बाहर निकाल कर पटक दिया और उसे बेरहमी से पीटने लगा। सास इंद्रकला देवी उसके पेटी तोड़ कर जेवर चुरा ली और प्रदीप महतो उसके पति की बाइक में आग लगाने का प्रयास करने लगा। थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...