बस्ती, अगस्त 3 -- बस्ती, निज संवाददाता। नगर पंचायत हर्रैया क्षेत्र में मनोरमा नदी के किनारे वर्षों पूर्व बने तटबंध को ग्रामीणों ने पिच कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है यदि तटबंध पिच हो जाता है तो सिसई, भदासी सहित अन्य राहगीरों के लिए रास्ता सुगम हो जाएगा। इस बाबत पूछे जाने पर नगर पंचायत अध्यक्ष हर्रैया कुंवर कौशलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया तटबंध सिंचाई विभाग के दायरे में है। फिर भी तटबंध पिच करवाने का प्रयास किया जाएगा। बता दें हर्रैया के मनोरमा नदी पर बने पुल के पास हाईवे से सटकर पश्चिम की ओर नदी किनारे तटबंध होते हुए महूघाट-अमारी के लिए सड़क निकलती है। ऐसे में पैदल, साइकिल और बाइक से हर्रैया मुख्यालय व सीएचसी आने के लिए राहगीरों के लिए सुगम रास्ता हो जाएगा। ग्रामीण अजय पांडेय, दिनेश वर्मा, रामकुमार पांडेय, अरुण कुमार, प्रदीप पा...