रांची, नवम्बर 11 -- रांची। डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित मनरेसा हाउस परिसर में मौजूद हॉफमैन लॉ एसोसिएटस कार्यालय में बैठक हुई। इस दौरान सीएनटी एक्ट के प्रभावी होने की वर्षगांठ पर चर्चा की गई। चर्चा के दौरान आदिवासियों की जमीन के रक्षा कवच और इसके रचियता फादर जेबी हॉफमैन के येागदान पर मंथन किया गया। इस दौरान संत जेवियर्स कॉलेज के ऑल इंडिया कैथोलिक यूनिवर्सिटी फेडरेशन के सदस्यों व लॉ एसोसिएटस के द्वारा फादर हॉफमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...