रांची, जून 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित मनरेसा हाउस और लोयला ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को हूल दिवस मनाया गया। हॉफमैन लॉ एसोसिएट, पीपुल्स एलांयस सोशल अपोस्टोलेट रांची प्रोविंस की ओर से संयुक्त रूप से आयोजन हुआ। सेंटर के निदेशक फादर मुकूल लकड़ा ने कहा कि आज युवाओं को हूल क्रांति के योद्धाओं के संघर्ष और बलिदान से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। प्रभाकर तिर्की ने इतिहास से सीखने की बात कही। बलराम, रतन तिर्की, फादर पंकज, फादर जस्टिन, फादर राजेश केरकेट्टा, फादर जेम्स टोप्पो, फादर क्लामेंट एक्का, अधिवक्ता महेंद्र पीटर तिग्गा, तारामणि साहू, अनुप्रिया बालमुचू, करिश्मा नगेसिया, निमिषा कुजूर, नेम्हा खलखो मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...