देवघर, मई 17 -- सारठ,प्रतिनिधि। वित्तीय वर्ष 2023-24 का मनरेगा योजनाओं के लिए किए गए समाजिक अंकेक्षण गुरुवार को 18 पंचायतों का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई लोकपाल कल्पना झा की अगुवाई में की गई। इस दौरान 18 पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2023-24 में हुए मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण के बाद योजनाओं में पाई गई अनियमितता को लेकर पंचायत स्तरीय जनसुनवाई की गई थी। पंचायत में पाई गई त्रुटियों को लेकर जनसुनवाई में ज्यूरी द्वारा की गई कार्रवाई व त्रुटियों कि समीक्षा की गई। साथ ही पंचायत में पाई गई खामियों के आलोक में जुर्माना लगाते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान मनरेगा के लगभग सभी योजनाओं में काफी बड़ी बड़ी अनियमितता सामने आई। जिसमें प्रखंड के मंझलाडीह व केराबांक पंचायत में डोभा व सिंचाई कूप निर्माण में प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं पाया गय...