लातेहार, अप्रैल 19 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में मनरेगा के तहत 56 आम बागवानी लगाने की स्वीकृति मिल गई है। वहीं करीब 205 एकड़ में आम बागवानी की स्वीकृति के लिए कागजी प्रक्रिया चल रही है। प्रभारी बीपीओ कमलेश कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभिन्न पंचायतो में जिन आम बागवानी की स्वीकृति मिल गई है,उसका गड्ढा जल्द खोदवाया जाएगा। उसमे खाद्य डालने के बाद आम के पौधे लगाये जायेंगे। बरसात शुरू होने पर जुलाई महीने में आम के पौधे की आपूर्ति होगी। इसके बाद आम बागवानी लगाने का कार्य शुरू हो जाएंगे। उन्होने बताया कि शेष आम बागवानी की स्वीकृति भी बहुत जल्द मिल जाएगी। इसके लिए विभागीय प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...