मुजफ्फर नगर, अगस्त 28 -- विकास भवन के सभागार में डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव डेवलेपमेन्ट कमेटी (डीसीडीसी) की बैठक हुई है। समीक्षा बैठक करते हुए डीएम ने जनपद की बी पैक्स सहकारी समितियों को राजस्व अभिलेख में दर्ज करने के संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है। वहीं सहकारी समितियों के जीर्णोद्धार, बाउंड्रीवॉल की मरम्मत आदि कार्य कराने के मनरेगा के अधिकारियों को निर्देश दिए है। डीएम उमेश मिश्रा ने सहकारी समितियों के जीर्णोद्धार, बाउण्ड्रीवॉल की मरम्मत कार्य मनरेगा योजना अन्य किसी योजना के कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें सम्बन्धित समितियों के क्या कार्य होना कार्ययोजना तैयार करने एवं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देश भूषण के द्वारा सहकार से समृद्धि अभियान के अन्तर्गत नवाचार व ...