मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवदादाता। मनरेगा की उपयोगिता को और व्यापक बनाने के लिए सरकार अब इसे जैव विविधता बचाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण से जोड़ने जा रही है। इसके लिए पहले संबंधित योजनाओं से जुड़ा डाटा एकत्रित करने के लिए थर्ड पार्टी सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे के लिए सरकार जर्मनी की कंपनी जर्मन इंटरनेशनल को-ऑपरेशन (जीआईसी) की मदद ले रही है। सूबे के दो जिलों मुजफ्फरपुर और गया जी में सर्वे कराया जा रहा है, जहां इस मॉडल को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू करना है। सर्वे के लिए जर्मनी की कंपनी की चार सदस्यीय टीम मुजफ्फरपुर पहुंची। कंपनी के ग्रामीण विकास सलाहकार कुमार उज्ज्वल के नेतृत्व में आई टीम ने शुक्रवार से जिले के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर जैव विविधता के अलावा पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा डाटा जुटाना शुरू किया। साथ ही टी...