लखीमपुरखीरी, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के सरसवां गांव में लगने वाली बाजार अब मनरेगा से मॉडल के रूप में तैयार की गई है। इसका नाम भी मनरेगा हाट बाजार रखा गया है। बरसात के समय जलभराव होने से किसानों को यहां अपने उत्पाद बिक्री में समस्या आ रही थी। अब बाजार बनने से टीनशेड के नीचे चबूतरे पर रखकर उत्पाद बेच सकेंगे। बीडीओ संदीप तिवारी के इस प्रयास से गांव वाले काफी खुश नजर आए। ग्राम पंचायत सरसवा में लगने वाली हाट बाजार परिसर में जलभराव होने के चलते काफी समय से दुकानदारों से लेकर ग्राहकों को भारी कठिनाई होती थी। बाजार खरीदारी करने आने वाले लोगों को भी परेशानी होती थी। बीडीओ संदीप तिवारी ने यहां मनरेगा हाट बाजार बनवाया है। चार टीनशेड चबूतरों का निर्माण कराने के साथ आवागमन के लिए बनी गलियों में इंटरलाकिंग लगाई गई है जिससे लोग आसानी से आवागमन कर सकें। सरस...