बेगुसराय, मई 28 -- बछवाड़ा। थाना क्षेत्र के जहानपुर पोखर के समीप मनरेगा की योजना से लगाए गए करीब 100 काष्ठीय हरे पेड़ को कुछ असामाजिक तत्वों ने काटकर बर्बाद कर दिया है। इस संबंध में पीड़ित किसान अरवा निवासी सुनील कुमार ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर अरवा निवासी मो. तारीफ हुसैन के पुत्र फरहान, मो. फिरोज के पुत्र सबुदिया व कैलाश दास के पुत्र दीपक दास के विरुद्ध बछवाड़ा थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...