झांसी, दिसम्बर 17 -- भारत सरकार के द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने की बात को लेकर कांग्रेसी गुस्सा गए। कई कांग्रेसी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पहुंचे और यहां विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन करके कहा कि मोदी सरकार ने संकुचित मानसिकता का परिचय दिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेसियो ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के फैसले के खिलाफ गांधी उधान कचहरी चौराहा में गांधी प्रतिमा के समक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देशराज रिछारिया की अध्यक्षता में विरोध- प्रदर्शन किया। कांग्र्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डा. सुधांशु त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम स्वराज के पक्षधर महात्मा गांधी के नाम से चल रही मनरेगा जैसी जनहितकारी ग्रामीण योजना से गांधी का नाम हटाकर मोदी सरकार ने अपनी संकुचित मानसिकता क...