लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 23 -- मनरेगा से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को कंपनी बाग स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना दिया। कांग्रेसियों ने इसका विरोध करते हुए नाम न हटाने की मांग की। धरने की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिव सहाय सिंह ने की। धरने को संबोधित करते हुए शिव सहाय सिंह ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा की जगह पर वीबी जी राम जी बिल लेकर आई और दोनों सदनों में बिना चर्चा के पास करा लिया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में मोदी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार गरीबों और वंचितों के हितों को नजरअंदाज कर मनरेगा को कमजोर करने की हर कोशिश की। जबकि कोविड के वक्त में गरीब वर्ग के लिए संजीवनी साबित हुआ लेकिन बहुत अफसोस की बात है कि अभी हाल में सरकार ने मन...