कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। मनरेगा योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने से आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने मंगलवार को महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता की अगुवाई में योजना के नाम में फेरबदल का विरोध किया। नेताओं ने मेस्टन रोड स्थित सुभाष प्रतिमा पर गांधी टोपी पहनकर महात्मा गांधी की तस्वीरें हाथ में लेकर भाजपा सरकार से बापू का अपमान बंद करने की मांग करते हुए मनरेगा से नाम न हटाने की मांग की। यहां हरप्रकाश अग्निहोत्री, इखलाख अहमद डेविड, इकबाल अहमद, रितेश यादव, राजेश गौतम, शंकर दत्त मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, राम शंकर राय, राकेश साहू, अजय श्रीवास्तव शीलू, विजय अग्रवाल, चंद्रमणि मिश्रा,शांतनु दीक्षित, विनोद अवस्थी, बृज भान राय, जितेंद्र गिरी,देव राय,मुकेश कन्नौजिया,उमा शंकर तिवारी,दुर्गा मिश्रा,अमिताभ दत्त मिश्रा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...