देवरिया, नवम्बर 3 -- देवरिया, निज संवाददाता। मनरेगा योजना में 4 लाख भुगतान किया गया है, जबकि जांच के बाद महज 30 हजार रिकवरी का आदेश हुआ। दो ग्राम पंचायतों ने मनरेगा से एक ही सड़क पर कार्य कराने के नाम पर धांधली की है। एक ने 2.41 लाख, दूसरे ग्राम पंचायत ने 1.95 लाख रूपये का भुगतान किया है। जांच के खिलाफ एक व्यक्ति ने मामले का अल्पीकरण करने की डीएम से शिकायत की है। तरकुलवा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नरायनपुर में वर्ष 2023-24 में मनरेगा योजना के तहत पिच सड़क से सेमरी राजवाहा तक चकबांध का 24 मई से 8 जून-23 तक निर्माण कार्य दिखाकर 700 मीटर का 2.41 लाख रूपये तथा ग्राम पंचायत नरहरपट्टी ने हंसराज गोंड के खेत से सेमरी राजवाहा नहर तक चकबांध पर मिट्टी कार्य 13 मई से 14 जून तक 900 मीटर दिखाकर 1.95 लाख का भुगतान किया गया। दोनों ग्राम पंचायतों ने एक ही...