लखनऊ, फरवरी 13 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को निखारने और ग्रामीण अंचल में खेलकूद का आधारभूत ढांचा मजबूत करने के लिए मनरेगा योजनान्तर्गत खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। गांवों में स्टेडियम व ओपन जिम बनाकर खेल प्रतिभाओं को सरकार प्रोत्साहन दे रही है। युवा पीढ़ी गांवों के खेल मैदानों से निखर कर अपने गांव-घर का नाम रोशन करेगी और गांवों की खेल प्रतिभाएं दुनिया में भारत का परचम लहराएंगी। मनरेगा योजनान्तर्गत स्टेडियम, ओपेन जिम, खेल मैदान और पार्क गांवों में बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में खेल मैदान बनने से प्रतिभाओं के निखरने के साथ ही मनरेगा श्रमिकों को रोजगार भी मिल रहा है। खेल मैदानों में रनिंग ट्रैक बनने से ग्रामीण अंचलों में रहने वाले युवा आर्मी, पैरा मिलिट्र...