रांची, जून 20 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू गांव में मनरेगा से बन रहे कुएं में तीन बच्ची खेलने के दौरान एक साथ डूब गई। इनमें सात वर्षीय सीमा कुमारी की मौत हो गई और हेमा कुमारी तथा दीपा कुमारी को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया। घटना शुक्रवार को दिन के लगभग 11 बजे की है। बारिश के पानी से कुआं लबालब भरा था। खेलते हुए तीनों को पता नहीं चला और नजदीक जाते ही कुआं धंस गया जिससे तीनों बच्ची कुएं में गिर गई। उसी दौरान बच्चियों के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर दो बच्चियों को सुरक्षित निकाल लिया। मृतका सीमा कुमारी राहे प्रखंड के पांचू गांव के भुवनेश्वर महतो की पुत्री थी जो अपने मामा घर सेरेंगहातू में रहती थी। सूचना मिलने पर सोनाहातू पुलिस और सोनाहातू के मुखिया विकास सिंह मुंडा मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों की...