कौशाम्बी, जुलाई 3 -- पइंसा, हिन्दुस्तान संवाद। सिराथू ब्लॉक के कुंड्रावी गांव में मनरेगा योजना से बनाए गए संपर्क मार्ग को दबंगों ने जोतकर खेत में मिला लिया है। इससे लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। जानकारी होने पर ग्राम प्रधान ने पइंसा पुलिस समेत बीडीओ व एसडीएम सिराथू को पत्र भेजकर शिकायत की है। कुंड्रावी गांव में मनरेगा योजना से एक माह पहले करीब 40 मजदूरों को काम पर लगाकर गांव से बाहर खेतों तक जाने के सम्पर्क मार्ग का निर्माण ग्राम प्रधान प्रेम चंद्र पटेल की ओर से करवाया गया था। इस सम्पर्क मार्ग को पड़ोसी गांव के दबंग ने ट्रैक्टर से जोतकर अपने खेत में मिला लिया। पइंसा पुलिस समेत एसडीएम व बीडीओ सिराथू को भेजे गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान ने बताया कि मई माह में करीब एक लाख रुपये की लगात से कच्चा सम्पर्क मार्ग बनवाया गया था। इस मार्ग से ...